विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी:-
बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बचपन अनमोल है इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी
सीतामढी बिहार:जिला पदाधिकरी सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक रीगा प्रखण्ड सामुदायिक भवन सभागार में बाल संरक्षण के क्षेत्र में प्रखण्ड स्तरीय सभी हितधारकों को उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु आहूत एक दिवसीय कार्यशाला की गई। बैठक मे प्रखंड/पंचायत/वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बैठक कराने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश, बाल सहायता योजना, कोविड -19 से मृत्यु हुए बच्चो का बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज कराने, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर चर्चा हुई। साथ ही बच्चे के प्रति संवेदनशील रहने पर व्यापक चर्चा हुई। मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सोनी कुमारी द्वारा बताया गया कि बच्चे के प्रति हमे संवेदनशील रहने के साथ सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। बचपन अनमोल है इसे बचाना हम सब की जिम्मेवारी है। उन्होंने परवरिश योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन बच्चे के माता-पिता की मृत्यु हो गई है, एच आई भी और कुष्ट रोग से पीड़ित परिवार के बच्चे को आवश्यक दस्तावेज के साथ उन्हें योजना से जोड़ने पर बल दिया। और बताए कि ऐसी कार्यशाला जिले के सभी प्रखंड में निर्धारित तिथि को कराई जानी है, इससे संबंधित पत्र सभी बी डी ओ और सी डी पी ओ को दिया गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशुतोष आनंद द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी को चिन्हित कर जोड़ने की बात बताई। मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी माधवी रानी, सीपीओ दिनेश कुमार,नीरज खन्ना,सी डब्लू सी के अध्यक्ष सुबोध राउत, अनिमेश कुमार, चाइल्ड लाइन के शिवपूजन कुमार, किरण कुमारी, मनीष कुमार और प्रथम संस्था के सुधीर कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।.