नजूल प्रकरणों के निराकरण के लिए संभागीय समिति की बैठक संपन्न
रीवा एमपी (वि.स.):रीवा तथा सिंगरौली जिले के नजूल भूमि संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए कमिश्नर कार्यालय में संभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल सुचारी ने कहा कि जिला स्तर से नवीन नजूल नियम 2020 के तहत प्रकरण तैयार कर संभागीय समिति में प्रस्तुत करें। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार शासकीय कार्यालयों अथवा नगरीय निकायों को भूमि आवंटन के संबंध में प्रावधानों का स्पष्ट उल्लेख करें। प्रत्येक प्रकरण में मूल्यांकन के बाद प्रीमियम राशि का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार निर्धारण करें। नजूल संबंधी प्रकरण भी आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय समिति निर्धारित मापदण्डों में तैयार प्रस्तावों पर ही विचार करेगी। जिलों के प्रभारी नजूल अधिकारी भूमि आवंटन से संबंधित प्रस्ताव अधिनियम के प्रावधानों तथा शासन के निर्देशों के अनुसार तैयार करें। बैठक में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने अधिकारियों को नजूल भूमि के संबंध में अधिनियम के नवीनतम प्रावधानों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंजीयक, प्रभारी अधिकारी ग्राम एवं नगर निवेश तथा उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे।