समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी 15 सीतामढ़ी-शिवहर की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, मतगणना से जुड़े सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं सहायक को दिया गया प्रशिक्षण
सीतामढी : समाहरणालय के परिचर्चा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी 15 सीतामढ़ी-शिवहर सह जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारी प्रथम मतदान पदाधिकारी मतगणना से जुड़े सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायकों का प्रशिक्षण अलग-अलग पालियों में दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन एवं मतगणना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए गए बैगनी स्केच पेन बूथ प्रदान किया जाएगा जिसका उपयोग कर मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी को प्राथमिकता के आधार पर वोट कर सकेंगे। मतगणना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया कि किन परिस्थितियों में मत को वैध एवं अवैध किया जाना है। प्रथम वरीयता, द्वितीय वरीयता एवं अन्य वरीयता के मतों की गिनती तथा मतगणना को किस प्रकार भरना है,इस संबंध में भी बिंदुवार जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी वरीय पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त उपस्थित थे।