शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
विगत 32 वर्षों से इटावा रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में रेल यात्रियों को निरन्तर निःशुल्क पानी पिलाती आ रही है दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद
इटावा रेलवे स्टेशन पर 32 वर्षों से गर्मियों में यात्रियों को निरन्तर निःशुल्क पानी पिलाते आ रहे मसीहा-डा.हरनारायण यादव
इटावा यूपी:डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवा के लिये समर्पित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्कृष्ट समाज सेवा के प्रति लोकप्रियता के लिये देश विदेशों में सम्मानित डा. हरनारायण यादव ने बढ़ती गर्मी से रेल यात्रियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2,3,4 व 5 पर पुल के नीचे नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को पानी पिलाकर निःशुल्क प्याऊ की विधिवत शुरूआत की ।
श्रीयादव ने सबसे पहले हमारे (विशाल समाचार पत्र न्यूज चैननल) से संपर्क कर WhatsApp पर जानकारी दी ।
और कहा कि संस्था विगत 32 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में रेल यात्रियों को निरन्तर निःशुल्क पानी पिलाती आ रही है । प्याऊ के लिये डा.अभिषेक यादव (मेडीकल ऑफीसर)डा. शिप्रा यादव (मेडीकल ऑफीसर) व डा. नेहा यादव (मेडीकल ऑफीसर) ने इक्यावन – इक्यावन हजार रूपये दान स्वरूप प्रदान किये । श्रीयादव ने अंत में कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही बढती तपन व उमस से व्याकुल होकर यात्री बरवस ही पानी की तलाश में गाडी खडी होते ही इधर उधर दौड पडते है । ऐसे में यात्रियों को गर्मी , तपन व उमस से राहत दिलाने का कार्य खुद अपने हाथों से यात्रियों कोन पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है। और देखा ही जाता है। ‘
(जल ही जीवन) है । नामक कहावत को चरितार्थ कर अमलीजामा पहनाते हुये प्यासे यात्रियों को पानी पिलाकर आम जनमानस को इस तरह के सेवा व जनहितकारी कार्यों में सहयोग की अपील की । प्याऊ के इस पुनीत कार्य के शुभ अवसर पर उस समय बीना यादव , बाबूराम मिश्रा , हरवीर सिंह , सत्यवीर शास्त्री , अवनीश कुमार , शौकीराम , अमरसिंह , शिवकुमार , रामदत्त , डा. अभिषेक यादव , डा.शिप्रा यादव , डा.नेहा यादव , संध्या यादव , गौरव यादव , राजकुमार चौहान , अशोक कुमार ( ब्रहमाकुमार ) विमल यादव , मोनू , अमित पाण्डेय आदि मौजूद थे ।