इटावाखेल

50 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन 21 अप्रैल , 2022 तक खेल निदेशालय ,

50 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन 21 अप्रैल , 2022 तक खेल निदेशालय ,

उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार 16 खेलों में 50 अर्न्तराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति मानदेय के आधार पर आवासीय छात्रावासों हेतु की जायेगी । जिसमें हॉकी , तैराकी , वालीबाल , जिम्नास्टिक , एथलेटिक्स , क्रिकेट , फुटबाल , बैडमिण्टन , बास्केटबाल , कबड्डी , कुश्ती , बॉक्सिंग , हैंडबाल , जूडो , तीरंदाजी तथा टेबुल – टेनिस खेल शामिल हैं । नियुक्त किये गये प्रशिक्षकों को रू0-1,50,000.00 प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा । अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी की प्रशिक्षक पद हेतु शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम स्नातक , खेल योग्यता- अर्न्तराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स , कामनवेल्थ गेम्स , एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप / वर्ल्ड चैम्पियनशिप ( प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली ) कम से कम एक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो । इच्छुक अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी जो उपरोक्त योग्यता प्राप्त हैं वे अपना आवेदन समस्त अभिलेखों की छाया प्रति स्वप्रमाणित कर जिला खेल कार्यालय , इटावा में 21 अप्रैल , 2022 तक जमा कर सकते हैं । अपूर्ण फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button