पिपराही में आदिवासी सम्मेलन 18 अप्रैल को – केन्द्रीय मंत्री होंगे शामिल
रीवा एमपी: रीवा जिले के हनुमना विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पिपराही में 18 अप्रैल को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे। केन्द्रीय मंत्री पिपराही में आयोजित बैठक में आदिवासी उपयोजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आदिवासी सम्मेलन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी दिए गए निर्देशों के अनुसार पिपराही में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। एसडीएम हनुमना समस्त व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करें। सम्मेलन स्थल में पण्डाल, आमंत्रितों तथा आमजनता के बैठने, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, साउण्ड सिस्टम एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे। इसके लिए भी संबंधित अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चत कर लें।