केन्द्रीय जेल में नशामुक्ति एवं विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
रीवा एमपी: केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों को आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के न्यायाधीश एवं सचिव अहमद रजा एवं विधिक सहायता अधिकारी अभय मिश्रा द्वारा बंदियों को नशा नहीं करने तथा नशा करने से उसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बंदियों को नशा न करने की हिदायत देते हुये उन्हें जेल में अनुशासन में रहने तथा अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा दी। बंदियों द्वारा इस अवसर पर नशामुक्ति के संबंधित गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के. सारस द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ जेल उप अधीक्षक रविशंकर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक संजू नायक, प्रशांत चौहान एवं सहायक-3 उपेन्द्र द्विवेदी तथा पैरालीगल वालेन्टियर भीम सिंह बघेल एवं जेल के ड¬ूटीरत प्रहरी तथा समस्त बंदीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।