तीर्थ-दर्शन यात्रा में रीवा के अधिकारियों ने भी निभाई सहभागिता
प्रथम तीर्थ-दर्शन यात्रा के यात्रियों की सेवा में रीवा के अधिकारी रहे तैनात
रीवा एमपी: वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थानों की नि:शुल्क यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना लागू की गई थी। कोरोना संकट तथा अन्य कारणों से इस योजना का क्रियान्वयन पिछले तीन वर्ष से नहीं हो सका था। तीर्थ-दर्शन योजना 19 अप्रैल से पुन: शुरू हुई है। प्रथम तीर्थ-दर्शन ट्रेन भोपाल से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस गई है। बनारस में यात्रियों को गंगा स्नान तथा बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने के लिए रीवा के राजस्व अधिकारियों की ड-टी लगाई गई है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि तीर्थ-दर्शन यात्रियों की सहायता के लिए नायब तहसीलदार हनुमना नागेश खारकारी तथा एएसएलआर विनय शर्मा को तैनात किया गया है। इनके द्वारा यात्रियों को भोपाल से आए अधिकारियों के समन्वय से गंगा स्नान तथा बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया गया। यात्रियों के ठहरने, भोजन और आवागमन की उचित व्यवस्था की गई। सभी यात्री शाम में भोपाल के लिए रवाना हुए।