इटावारिपोर्ट

तहसील जसवंतनगर की बडी लापरवाही से गरीब परेशान, अधिवक्ता ने भी कई वार की शिकायत फिर भी अधिकारी मौन.?

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

इटावा यूपी: जसवंतनगर तहसील की बडी लापरवाही से गरीब किसान मजदूर काफी परेशान हो रहे है।
मामला प्रकाश में आया है कि तहसील जसवंतनगर के कर्मचारीव अधिकारी काम ही नही करना चहाते है।
इसका कारण क्या हो सकता है।..?
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन से चार महीनों से तहसील में दाखिल खारिज व बंधक और बंधक मुक्त व अन्य आदेशों का खसरा खतौनी मे दर्ज न होने पर किसानों तथा कास्तकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह से शिकायत की है।
विवरण के अनुसार तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विधान सभा चुनाव से पूर्व से ही आर6 पर आदेश दर्ज नहीं हो रहे हैं और अगर आदेश चढ भी जाते हैं तो उनकी भी कम्प्यूटर में फीडिंग समय से नहीं हो रही हैं जिससे किसानों व आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कास्तकार प्रतिदिन चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह से अनुरोध किया है कि वे विशेष स्टाफ लगाकर आर 6 में अमल दरामद कराये जाने व कम्प्यूटर में फीडिग कराये जाने का आदेश दें। एसडीएम ने इस सम्बंध मे नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को आदेशित किया है।
(साफ-सफाई व पेयजल को लेकर भी की शिकायत)


वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार गुप्ता तहसील परिसर में साफ-सफाई व स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था न होने की भी शिकायत की जिस पर नम्रता सिंह ने उन्हें जल्द ही समुचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button