कलेक्टर ने आमजनता के 98 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई
रीवा एमपी: कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में आमजनता से प्राप्त 98 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एके झा तथा डिप्टी कलेक्टर एके सिंह ने भी आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में हीरालाल सिंह निवासी ग्राम अगरही ने जमीन के रिकार्ड में सुधार तथा गलत इत्तलाबी पर रोक के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हनुमना को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सूजी के ग्रामवासियों ने पंचायत के बैंक खाता संचालन की जांच के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज को खाता संचालन की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। संचित कुशवाहा निवासी रीवा ने ऑफलाइन स्टांप वेण्डर लाइसेंस के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंजीयक को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। सुखिया यादव निवासी नई बस्ती रीवा ने बहू द्वारा प्रताडि़त कर घर से निकालने की शिकायत की। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में बिजली बिलों में सुधार, सीमांकन, उपचार सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न विषयों के आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई।