ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :
विधानसभा चुनाव के बाद अब युवा जनता दल यू के कार्यकर्ता आगामी 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए है. इस बार के पंचायत चुनाव पार्टी स्तर पर कराए जाने की मांग लगातार की जा रही है. लेकिन अगर पार्टी स्तर पर चुनाव नहीं भी होती है तो युवा जदयू के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएंगे. यह बातें आज युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सनी पटेल ने बिहारशरीफ में आयोजित एक बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को विधानसभा या सांसद वाला चुनाव में मौका सभी को नहीं मिल पाता है. ऐसे में जिला परिषद, मुखिया,वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है और युवा जदयू के कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण पद में अपनी भागीदारी निभाना चाहती है. 2016 में भी जनता दल यूनाइटेड के कई युवा चेहरे पंचायती चुनाव में अपना किस्मत आजमाया था और उसमें सफलता भी पाई थी. 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव में युवा जदयू के बहुत से ऐसे युवा चेहरे हैं जो अपने गांव के पंचायत के किसी भी पद पर चुनाव लड़े और जब वह चुनाव जीतेंगे तो जनता दल यू पंचायत स्तर पर काफी मजबूत होगी. जिसका सीधा फायदा पार्टी को विधानसभा चुनाव और लोकसभा में होगी. जिला परिषद के पंचायती राज के पद पर चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो आने वाले समय में और पार्टी और मजबूत होगी एवं संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।