शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने, रेस्क्यू कर उनको पुनर्वासन कराने के संबंध में आयोजित बैठक
इटावा यूपी:रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,ईट भट्टों, ढाबों ,कारखानों में कार्य करने वाले बाल श्रमिकों का चिन्हींकरण किये जाने, एनजीओं का सहयोग लिये जाने ,ब्लाक, तहसील स्तर पर कमेटियों का गठन किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास भवन में आयोजित बाल श्रम उन्मूलन ,बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने, रेस्क्यू कर उनको पुनर्वासन कराने के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि खतरनाक प्रक्रियाओं एवं बाल श्रम भिक्षाव्रत, मनविंदर , मस्जिद ,रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,ढाबे एवं कारखानों में कार्य करने वाले श्रमिकों को चिन्हींकरण किया जाये। यह योजना मा० मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि इस हेतु विकास खण्ड,तहसील स्तर पर कमेटियां गठित की जाये ताकि ऐसे बाल श्रमिकों को चिन्हांकन हो सके।
सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने कहा कि बालश्रम को रोकने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें साथ ही महिला कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग की टीमों द्वारा आपरेशन शक्ति के अन्तर्गत रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा , जिला बेसिक शिक्षा क्षा अधिकारी उमानाथ, जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित