एमआईटी टीबीआई द्वारा सार्वजनिक परिवहन
का आधुनिक विकल्प ‘बिग बॉयज ई साइकिल’
पुणे महाराष्ट्र: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन सेंटर के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके बिग बॉयज इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया गया है. इसकी खासियत यह है कि साइकिल और बाइक के कॉम्बिनेशन का अनुभव मिलता है. यह ई साइकिल बाजार में बहुत ही उचित दरों पर उपलब्ध है. ऐसी जानकारी एमआईटी टीबीआई सेंटर के निदेशक प्रा. प्रकाश जोशी, बिग बॉयज ई साइकिल के निदेशक प्रशांत पाटिल और एमआईटी टीबीआई के सीईओ अभिजीत साठे ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
इस अवसर पर बिग बॉयज ई साइकिल की सह निदेशक शीतल पाटिल और सीटीओ कैलास थोरात उपस्थित थे.
ईंधन की बढ़ती कीमतों पर यह एक बढ़िया विकल्प है. यह सार्वजनिक परिवहन से सस्ता है. साथ ही आप ई साइकिल को अपनी इच्छानुसार किसी भी स्थान पर ले जा सकते है. इसमें पेडल असिस्ट और एक्सेलेरेटर की सुविधा है. व्यायाम प्रेमी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.
वाहनों की बढ़ती संख्या पर्यावरण को खतरे में डाल रही है ऐसे समय एमआईटी के टीबीआई सेंटर के जरिए बिग बॉयज इलेक्ट्रीक ने वाहनों का निर्माण किया है. सतत विकास के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. बिग बॉयज ई साइकिल दो मॉडल में उपलब्ध है. सिटी साइकिल मॉडल एक बार चार्ज करने पर लगभग ३० से ३५ किमी तक चलता है. ब्लैक पर्ल एक और मॉडल है जो एक बार चार्ज करने पर ७० से ७५ किमी तक चलता है. दोनों मॉडलों की बैटरी करीब साढ़े तीन घंटे में चार्ज होती है.
बाजार में उपलब्ध अन्य बैटरी साइकिल की १८ महीने की वारंटी है और इस ई साइकिल की ३ साल की वारंटी है. इस वाहन को चलाते समय ग्राहक अतिरिक्त बैटरी की बैकपैक में अपने पास रख सकते है. इसकी मोटर वारंटी २ साल की है. शहर में चुनिंदा साइकिल सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं और ग्राहकों की पूरी संतुष्टि होगी.
यह बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में काफी वाजिब कीमत पर उपलब्ध है. सिटी साइकिल मॉडल की कीमत ३५,८८० रुपये और ब्लैक पर्ल मॉडल की कीमत ४८,८८० रुपये है. वर्तमान में बाइक काला, पीला और सफेद इन तीन रंगों में उपलब्ध है. साइकिल में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और ७ गियर है.
इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए कुछ ऑफर्स है, जो लोग ई साइकिल चाहते है वे अपनी पुरानी साइकिल लेकर आए और इस पर ५ हजार रुपये तक की छूट पाएं. साथ ही पहले १०० ग्राहकों को लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.