बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत, बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम
सीतामढी बिहार: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह 01 जून से 07 जून के तहत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पंचायतो में कार्यरत सभी सबंधित विभाग के कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके तहत आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी आपदा मित्र, नेहरू युवा केंद्र, सभी प्रखंड संसाधन सेवी, को प्रखंड पंचायत स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एवं डूबने की घटना एवं सुरक्षित नौका परिचालन, सर्पदंश एवं व्रजपात के समन एवं प्रबंधन में पंचायतों की भूमिका के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बाढ़ के समय जहरीले सापो एवं अन्य जीव जंतुओं के काटने के बाद उपाय को लेकर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के माध्यम से एसडीआरएफ इंस्पेक्टर के द्वारा बाढ़ से बचाव के बारे में घरेलू नुक्सा जैसे खुद से लाइफ जैकेट बनाना, खुद से अनेक सारी नारियल को जोड़कर तैरने का साधन बनाना, तथा अनेक डब्बे को जोड़कर तैरने का साधन बनाना, पानी में डूबे हुए व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार करना तथा बाढ़ से बचाव संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, सभी आपदा मित्र सभी प्रखंड संसाधन सेवी, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार झा, उपस्थित रहे ।