इटावा

आई०टी०आई०/ इन्जीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्य मित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित

आई०टी०आई०/ इन्जीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्य मित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित

इटावा यूपी: परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलैक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रानिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई०टी०आई०/ इन्जीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्य मित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। संतोषजनक रूप से उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षुकों को देश के विभिन्न सौर उर्जा कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार भी कर सकते है। आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षणार्थी मोबाइल एवं व्हाटसएट नं. 8004949089 एवं ई-मेल पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 06 बैच जिसमें (06 ग 27) कुल 162 प्रतिभागियों को चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम बैच माह जून, 2022 से प्रारम्भ किया जाना सम्भावित है। प्रतिभागियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button