विद्यानगर कक्षा बारहवीं में पुणे इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज के परिणाम सफल प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान
पुणे इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज के परिणाम सफल 100 प्रतिशत रिजल्ट
पुणे : विद्यानगर स्थित पुणे इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज की कला और विज्ञान शाखा का परिणाम 100 प्रतिशत और वाणिज्य शाखा का परिणाम 98 प्रतिशत रहा.
वाणिज्य विज्ञान शाखा में प्रथम क्रमांक आदित्य सिंह 81,83 प्रतिशत, लावण्या खवाटे 76,33 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर आये।वाणिज्य शाखा में आशीष सोलंकी 82,67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ग्रहण किया। प्रिया शर्मा 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर 75,17 अंक प्राप्त कर
प्रेमजी जेन मोहम्मद तृतीय क्रमांक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण स्थान हासिल किया ।
कला शाखा में निलेश गुप्ता 75,83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, हर्ष कामठे 75,17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और जाॅयसूबन फ्रांसिस 73,83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी विधार्थियों का स्कूल की तरफ से अध्यक्ष हुलगेश चलवादी के हाथों से सत्कार किया गया।उस समय उपाध्यक्षा एडवोकेट रेणुका चलवादी प्रधानाचार्य स्मिता लोंढे, व्यवस्थापिका सायली शिंदे,उप प्रधानाचार्य अश्विनी मोहिते, शिक्षक, पालक -टीचिंग स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।