21 जून, 2022 को जनपद में विश्व योग दिवस का किया जाएगा भव्य आयोजन
इटावा यूपी: मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 21 जून 2022 को योग दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद हेतु लक्षित तीन लाख लोगों को योगाभ्यास कराये जाने से सम्बन्धित आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये गये।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले योगा दिवस की कार्य योजना बनाकर तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि दि० 21 जून को नुमाइस पण्डाल मे प्रातः 6.00 बजे से योगा दिवस होगा इसी के साथ ब्लाक, तहसील स्तर पर भी योगा कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की फोटो, वीडियों भेजी जाये। साप्ताहिक योगाभ्यास एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये पंचायतों में योग शिविर आयोजित कराये जाने सम्बन्धी डी.पी.आर.ओ. एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से सभी तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाएं। जनपद में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के दिन योगाभ्यास से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, आदि के युवक, युवतियों को भी प्रतिभाग कराया जाय। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल सिटी मजिस्टेट राजेन्द्र प्रसाद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्त कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।