इटावा

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

इटावा यूपी: स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम शासन की अपेक्षानुसार “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का सुव्यवस्थित/सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किये जाने, लोगों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किये जाने, प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर किया जाये।
उद्गार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कलक्टेट सभागार में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम गरिमामय रूप से मनाया जाये, कार्यक्रम में प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने के साथ-साथ वाणिज्यक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।
उन्होने कहा कि “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“, इस प्रक्रिया में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुरूप झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन किया जाये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, सिटी मजिस्टेट राजेन्द्र प्रसाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ ,जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button