शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने
इटावा यूपी: सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने तहसील सैफई के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शशि शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सैफई क्षेत्रान्तगर्त दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 110 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुरू प्रसाद पुत्र मोहर सिंह निवासी नगला भाऊ ने विद्युत मीटर ठीक कराकर विद्युत चालू कराये जाने, इन्दल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भटपुरा ने आवास,शौचालय दिलाये जाने,प्रेमपाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नायकपुर ने मरघट की भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने, महेशराम पुत्र बाबूरामनिवासी भाऊपुर ने चकमार्ग खुलवाये जाने, जगन्नाथ पुत्र हरिनाम सिंह निवासी तिरकारा वाचा ने बीमा की धनराशि बैंक से वापस दिलाये जाने, राम प्रकाश पुत्र मदन सिंह निवासी बघुइया ने मकान के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को हटवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा०भगवानदास,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बन्धु,उप निदेशक कृषि आर०एन०सिंह,जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, तहसीलदार भरथना मोनालिका जौहरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——————–