सांख्यिकी कार्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया
सीतामढी बिहार: समाहरणालय स्थित जिला सांख्यिकी कार्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सांख्यिकी विद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया। प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1983 को कोलकाता में हुआ था जिनके बारे में मनीष कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा उनके सांख्यिकी के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की गई ।उन्होंने ने बताया कि अनेक देशों के आर्थिक विकास में इनके योगदान को सराहा गया हैं। वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार पांडे द्वारा महालनोबिस के योगदान की विस्तृत चर्चा की गई एवं साथ ही उन्होंने कविता के माध्यम से कहां की गतिहीन आजादी की नीव जँहा तक रखना था,सांख्यिकीविद के ही सहारे देश को संभालना था। प्रशांत चंद को ही रहना था। सुनहरा दीप जलाने को, दुनिया को बतलाने को कुछ ऐसा कर गुजरना था प्रशांत चंद को ही रहना था। सांख्यिकी एक शब्द नहीं सांख्यिकी एक आधार है। देश को अपने पैरों पर खड़ा रखने की बुनियाद है। देश को अगर संभलना था तो सांख्यिकीविद। प्रकाश चंद को ही रहना था। उक्त अवसर पर अविनाश कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डुमरा, मनोज कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाजपट्टी, संजय कुमार, लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, गौतम प्रसाद,आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, कमल किशोर सिंह, अभिराम कुमार, नूतन कुमारी, अरविंद कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।