रीवा

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान कल 1जुलाई को

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान आज
दूसरे चरण के मतदान में 579364 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

रीवा एमपी: त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए दूसरे चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक जुलाई को मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान में 579364 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रो में प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी।
दूसरे चरण में जिला पंचायत के 12 वार्डों, जनपद पंचायत के 75 वार्डों में सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड रीवा में 92 ग्राम पंचायतों, रायपुर कर्चुलियान में 104 ग्राम पंचायतों तथा गंगेव में 88 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों एवं पंच पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड रीवा में 332, रायपुर कर्चुलियान में 329 तथा गंगेव में 300 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। रीवा विकासखण्ड में 103116 पुरूष मतदाता, 95987 महिला मतदाता एवं दो अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 103297 पुरूष, 96169 महिला व तीन अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार गंगेव विकासखण्ड में 93553 पुरूष, 87232 महिला व पांच अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दल को सहयोग देने के लिए स्थानीय कर्मचारियों का दल तैनात किया गया है। निर्वाचन से जुड़ी सूचनाएं संकलित करने के लिए तीनों विकासखण्डों में कम्युनिकेशन सेंटर भी बनाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button