नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का सार्वजनिक चुनाव प्रचार आज होगा बंद
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
रीवा एमपी:नगर पंचायत चुनाव में जिले में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा। मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस चरण में मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी नगर परिषदों में मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण के तहत कराये जा रहे चुनाव में संबंधित नगर परिषदों में सार्वजनिक चुनाव प्रचार आज 4 जुलाई को शाम 5 बजे से बंद हो जायेगा। सभी उम्मीदवार निर्धारित समय के बाद सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार न करें। यदि कोई व्यक्ति या वाहन चुनाव प्रचार करते पाया गया तो उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सभी रिटर्निंग ऑफीसर तथा पुलिस अधिकारी चुनाव प्रचार के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें।