इटावा

जनपद में ई० वी० एम० व वी०वी० पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण – अवनीश राय

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

जनपद में ई० वी० एम० व वी०वी० पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण – अवनीश राय

इटावा यूपी: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद स्थित ई० वी० एम० व वी०वी० पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नरायण सिंह सहित सम्बन्धित कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ई० वी० एम० व वी० वी०पैट वेयर हाउस में ई०वी० एम० व वी० वी० पैट रखी गई है। वर्तमान में वेयर हाउस के अन्दर विधान सभा सामान्य निर्वाचन – 2022 के उपरान्त पंचकुला, हरियाणा में कुछ ई० वी०एम०, वी० वी० पैट व कन्ट्रोल यूनिट भेजे जाने के उपरान्त अवशेष बची मशीनें रखी है। वेयर हाउस में रिजर्व व खराब मशीनें भी रखी है। उन्होने बताया कि वेयर हाउस में दो तल है, जिसमें से भूतल पर 201 – विधान सभा भरथना (अ0 जा0) तथा 200 – विधान सभा इटावा सदर की मशीनें रखी है तथा प्रथम तल पर 199 – विधान सभा जसवन्त नगर के अतिरिक्त रिजर्व व खराब मशीनें रखी गई है। उन्होने बताया कि वर्तमान में वेयर हाउस के अन्दर 2555 वोटिंग यूनिट, 2039 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1670 वी0 वी0 पैट मशीनें रखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button