अपनी मतदाता पर्ची को हर मतदाता जाने मतदान को सुगम बनाने के लिए दी जा रही है मतदाता पर्ची
रीवा एमपी: नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम के माध्यम से कराये जा रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान को सुगम बनाने के लिए मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची दी जा रही है। इस पर्ची को लेकर मतदाता सुगमता से मतदान कर सकते हैं। मतदाता पर्ची के साथ-साथ राज्य निर्वाचन ने 23 अन्य पहचान पत्र भी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मान्य किये हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। मतदाताओं को 11 जुलाई तक मतदाता पर्ची अवश्य प्राप्त हो जायेगी। सभी मतदाता अपने पर्ची का भली-भांति मनन कर लें। मतदाता सूची में मतदाता का नाम, आयु, मतदान केन्द्र तथा मतदाता सूची का क्रमांक दर्ज है, पर्ची में दिए गये मतदान केन्द्र में ही पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। लोकसभा तथा विधानसभा की तुलना में नगरीय निकाय चुनाव में अधिक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस लिए कुछ मतदाताओं के मतदान केन्द्र स्थल में परिवर्तन हो सकता है। मतदाता सूची में दिए गये मतदान केन्द्र में पहुंचने पर मतदान करने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।