प्रेक्षक ने चुनाव प्रशिक्षण का लिया जायजा
रीवा एमपी: नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन कार्य प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री आरआर गंगारेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने ठाकुर रमणत सिंह महाविद्यालय रीवा तथा नगर परिषद सेमरिया में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य ईव्हीएम के संचालन में पूरी दक्षता प्राप्त कर लें। वास्तविक मतदान से पहले माकपोल कराने के बाद ईव्हीएम को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार समस्त मतांकन शून्य करके भलीभांति सीलिंग करें। मतदान केन्द्र में केवल प्राधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दें। सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। निर्भय तथा निष्पक्ष होकर मतदान सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत सिंह, लायजिनिंग आफीसर जीएन श्रीवास्तव तथा मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये संबंधित नगरीय निकायों में मतदान दल को प्रशिक्षण दिया गया।