ज्ञानेश कुमार वन दरोगा की ईडी द्वारा आयु से अधिक अचल संपत्ति की जांच कराएं जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री लखनऊ को भेजा-
इटावा यूपी: ज्ञानेश कुमार(भदौरिया) वन दरोगा आज से लगभग 32 साल पहले से एक ही ,इसी स्थान पर स्थित हैं जिनके क्षेत्र वासियों से काफी गहरे सम्बन्ध हैं जिन्होंने नहर पर कटान कराये हैं व जंगल में काफी कटान कराकर, अवैधानिक कमाई की है और की जा रही है । और जसवंतनगर से लेकर इटावा तक क्षेत्र में जितनी भी आरा मशीनें हैं उनसे हफ्ता वसूली होती है जिससे क्षेत्र में काफी आतंकित स्थिति में लोग भयभीत व परेशान हैं जो भी व्यक्ति शिकायत करता है उसकी अपने गुण्डों के द्वारा धमकाता व परेशान कराता है और फर्जी मुकदमों की धमकी देता है जिससे लोग शिकायत करने में डरते व सहमते हैं जिससे देवेन्द्र सिंह तोमर ने इस व्यक्ति की ईडी द्वारा तुंरत आयु से अधिक अचल संपत्ति की जांच कर कार्यवाही करने को लेकर मुख्यमंत्री महोदय लखनऊ के पोर्टल पर दिनांक:11-7-2022 को शिकायत दर्ज कराई है।
जिससे इटावा जिले की बसरेहर रेंज में सुधार हो सके जबकि इसकी शिकायत इटावा डी ० एफ ० ओ ० को कई बार कर चुके हैं तथा रेंज अधिकारी को सूचित व अवगत कराया गया है। फिर भी राजनैतिक स्तर पर व पैसा लेन – देन कर कई बार ट्रांसफर रुकवा दिया गया है जिसकी ईडी के उच्च अधिकारी द्वारा जाँच करवाकर कार्यवाही की जाये।
तथा अवैधानिक कमाई की है जिसकी विभाग में भी शिकायत करने से लोग डरता है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि ज्ञानेश कुमार की ईडी के उच्च अधिकारी द्वारा आयु से अधिक अचल संपत्ति की जाँच कराकर कार्यवाही की जायें
और विभागीय कानूनी कार्यवाही की जावे जबकि शासनादेश का आदेश है कि तीन वर्षों से अधिक समय तक नहीं रह सकता है फिर भी 32 वर्षों से एक ही बीट पर नियुक्त है
यहां करोड़ों की आयु से अधिक अचल संपत्ति जमा की है।
जबकि इनसे जिला स्तरीय अधिकारियों व डी ० एफ ० ओ ०इटावा से सांठ गांठ बनाकर अवैधानिक कमाई करता है जिसमें अधिकारियों का हिस्सा वसूली होती है । 32 वर्षों से वना भ्रष्टाचार का अड्डा स्वतंत्र हो सके।