सीतामढ़ी

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

सीतामढी बिहार: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान, संरक्षण एवं पुनर्वासन तथा विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर सर्वे कराकर योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों का निष्पादन करने हेतु सुनिश्चित किया गया। परवरिश योजना में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनाथ, एचआईवी पीड़ित या कुष्ठ पीड़ित माता-पिता के बच्चे को सर्वे कराकर योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। बाल सहायता योजना की समीक्षा में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को सर्वे कराकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी योजना का लाभ दें। प्रखंड पंचायत एवं वार्ड स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति के नियमित बैठक की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निर्धारित तिथि को ससमय बैठक कर कार्यवाही प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई सीतामढ़ी को उपलब्ध कराएं। वही बाल गृह (बालक) एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण तथा उनकी अन्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उनपर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सोनी कुमारी, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीजु राम के साथ संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button