सुपी थाना की मिली भगत से बाइक चोरी शिकायत लेने से किया इनकार ,ऐसी हरकतों से चोरों के हौसले बुलंद
सीतामढी बिहार: सीतामढी जिले के बाबा के श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई थी।उस समय बाबा के श्रद्धालु अपनी वाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना थाना सुपी पहुंचे तो उनका केस लेने से इनकार कर दिया। यह आरोप सुपी थाना पर लगाया है राजीव कुमार ने बताया है।
कि वह हलेश्वर स्थान जलाविशेष करने के लिए जल भोजने गए थे सुपी थाना क्षेत्र के बगवती नदी मोहनी मंडल गांव में गए थे राजू कुमार का ग्लैमर BR30 U 9773
मोटरसाइकिल वहा चोरी हो गया। चोरी की शिकायत को सूपी थाना ने लेने से इनकार कर दिया । रीगा थाना क्षेत्र कपरोल निवासी राजू कुमार सोमवार को हलेश्वर स्थान जलाभिषेक करने के लिए मोहनी मंडल बगवती नदी गए थे जहां पर उनकी बाइक चोरी हो गई जिसके बाद थाना पहुंचने
पर थानेदार ने केस दर्ज करने से किया इंकार
थाना सूपी के एक सिपाही ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर चोरों और थाना के बीच मिली भगत भूमिका रहती है । इसी लिए यहां पर केस दर्ज नही किए जाते। सीतामढी जिला के थानों की यहां पर चांदी ही चांदी है।