उद्योगो के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय उद्योगबन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी
इटावा यूपी: जनपद में संचालित उद्योगो के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय उद्योगबन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा उद्यम हेतु व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए यू०ए०एम० पोर्टल संचालित किया जा रहा है जो कि आधार कार्ड की तरह ही है तथा जिसका उपयोग बैंकों में ऋण आदि के लिए किया जा सकता है। इस पोर्टल पर अब तक 340 उद्योग पंजीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निवेश मित्र पोर्टल पर 13 प्रकरण लम्बित हैं जो कि समय सीमा के अन्तर्गत हैं उन्हें भी यथा शीघ्र निस्तारित करा दिया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का भौतिक लक्ष्य 35 है जिसके सापेक्ष 98 प्रकरण योजना से सम्बन्धित विभिन्न बैंकों को भेजे गये थे जिसमें से 28 प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर 16 लाभार्थियों केा ऋण वितरति किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद का भौतिक लक्ष्य 39 है जिसके सापेक्ष 102 प्रकरण योजना से सम्बन्धित विभिन्न बैंकों को भेजे गये थे जिसमें से 16 प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर 10 लाभार्थियों केा ऋण वितरति किया जा चुका है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के सम्बन्ध में बताया कि जनपद का भौतिक लक्ष्य 48 है जिसके सापेक्ष 157 प्रकरण योजना से सम्बन्धित विभिन्न बैंकों को भेजे गये थे जिसमें से 25 प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर 19 लाभार्थियों केा ऋण वितरति किया जा चुका है।
उक्त के सम्बन्ध में जिला अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है उसके सापेक्ष ऋण वितरण बहुत कम है इसके लिए उनके माध्यम से प्रत्येक बैंकवार लम्बित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी देते हुए कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये जायें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आगामी बैठक में स्वीकृत प्रकरणों के सापेक्ष वितरण शत प्रतिशत होना चाहिए। जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि उनके माध्यम से एक पत्र शासन को प्रेषित किया जाये जिसमें यह इंगित किया जाये कि बैक द्वारा शासन की योजनाओं में कोई भी रूचि नहीं ली जा रही है।
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षा में बताया गया कि शासन द्वारा आई०टी ०आई०के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कार्यो यथा इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मैकैनिक आदि में प्रशिक्षित किया जा रहा है साथ ही साथ उन्हें रोजगार देने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रशिक्षत युवाओं से कार्य लिये जाने के भी निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षित युवाओं की विधावार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा प्रधानाचार्य आई०टी०आई० के बैठक में उपस्थित न होने व कार्यो में शिथिलता बरतने पर एक दिन का वेतन अगि्रम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उद्योग बन्धुओं से उनकी समस्याओं एवं सुझावों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही साथ सम्बन्धित विभागों को समस्याओं के यथा शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्टेट राजेन्द्र प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व विभिन्न उद्योगो के संचालक आदि उपस्थित रहे।