इटावा

आजीविका मिशन के द्वारा जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेश के अन्तर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन- जिलाधिकारी अवनीश राय

आजीविका मिशन के द्वारा जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेश के अन्तर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन- जिलाधिकारी अवनीश राय

इटावा यूपी: दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेश के अन्तर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देश के मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में आप सभी की भूमिका एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न चरणों में आने वाली समस्याओं निराकरण कराना है। उन्होनें कहा कि इस योजना के संचालन में जितना महत्वपूर्ण अंग प्रशासन है उतना ही महत्वपूर्ण योगदान आप बैंकर्स का भी है। उन्होनें कहा कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का मानना है कि समाज एवं परिवार के संचालन में जितना योगदान पुरूषों का है उतना ही योगदान महिलाओं का भी है। इसी कडी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों का गठन करा कर उन्हे सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत जहाॅ एक ओर परिवार की देखभाल कर रही है वही दूसरी ओर इस योजना से जुडकर परिवार को खशहाल और समृद्ध बनाने में सशक्त भूमिका निभा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समूह हमारी छोटी-छोटी संस्थाएं हैं। जो सतत विकास हेतु बैंक की ओर देखती है। ऐसे में बैंकर्स को मानवीय संवेदनशीलता के साथ आगे आना चाहिए ताकि समूह का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी अशिक्षित हैं। अशिक्षित लोग आपसे मदद चाहता है। आप गरीबों के प्रति संवेदनशील बने हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को सम्मानित किया जा रहा हैं और आगे भी अच्छे कार्य करने वाले प्रबंधकों को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यशाला में उपस्थित बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्र में समूह के माध्यम से महिलाओं को लाभप्रद आजीविका प्रदान कर रहा है। रोजगार परक परियोजना होने के नाते वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सिर्फ समूह गठन से कार्य पूर्ण नहीं होता है। जब तक बैंक में बचत खाता नहीं खुलता है। उन्होंने सभी बैंकर्स से सभी पात्र समूह का बचत खाता खोलने से सीसीएल कराने तक का आह्वान किया।
बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त स्वरोजगार ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा में समाज के सबसे पिछड़े तबके को जोड़ना है। इसके लिए जन सार्मथ ऐप्प से जोड़ा जाएगा।
राष्ट्रीय ग्राम विकास संस्थान हैदराबाद से आए नेशनल रिसोर्स पर्सन ईश्वर सिंह और डॉ अजीत कुमार ने कार्यशाला में समूह वित्तीय समावेशन, समूह के बचत खाता खोलने, क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय साक्षरता, सीबीआरएम, ऑनलाइन सीसीएल एप्लीकेशन फॉर्म की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी और बैंकर्स के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले शाखा प्रबंधक साहब सिंह, एसबीआई चकरनगर, शशिवेन्द्र सिंह, सीबीआई बढ़पुरा, बड़ौदा यूपी बैंक के सर्वेश कुमार कुम्हावर व महेश चन्द्र चतुर्वेदी मालाजनी, अभिषेक सिंह माथुर सेंटमरी, संजय कुमार निरंजन बैंक ऑफ बड़ौदा सैफई को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक वित्तीय समावेशन संतोष कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यशाला में अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज उपाध्याय, जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह, सूर्य नारायण पांडेय, विप्लव भूषण, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एडीओ आईएसबी, बैंकर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button