रिपोर्ट :- धर्मेन्द्र पाण्डेय ,दरभंगा
मौके पर पहुची पुलिस ने चटकाई लाठी तब शांत हुआ मामला !
दरभंगा से के विश्वविधयालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद मुहल्ले में दो चार दिनों से चल रहा मामूली विवाद आज देर शाम संग्राम में बदल गया। लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए । रात के अंधेरे में सडको पर घण्टो हो-हल्ला और हंगामा होता रहा। लोग पुलिस की बात को भी समझने को तैयार नही थे अंत मे पुलिस को अपनी लाठी चटकानी पड़ी, तब भीड़ तीतर-बीतर हो पाई। कुछ लोगो को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी । बाद में पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो लोगो को हिरासत में ले कर थाने चली गई। घटना के संबंध में बताया गया की नीमपोखर निवासी अरविन्द कुमार ने कादिराबाद निवासी विनीत साह द्वारा कनपटी पर पिस्टल सटाने का आरोप लगाया है जिसके बाद लोग उग्र हो गए और हंगामा शुरू हो गया।
मौके पर पहुची विश्विद्यालय थाने की पुलिस ने हंगामा करने वाले दो लोगो को हिरासत में लेने की बात तो बताई लेकिन लिखित आवेदन नही देने के कारण फिलहाल घटना के पीछे का कारण नही बता पाई ।दूसरी तरफ एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर बिना बात के कई दिनों से झगड़ा कर वर्चस्व बनाने का आरोप लगाया साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि आज हमलोगों को मारने के लिए पहले चाकू से हमला किया बाद में एक पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी भी दिया। उमेश ने बताया कि दूसरे पक्ष बिनीत के लोग उसके भाई को जान मारने की धमकी देते हैं।