दिव्यांग पेंशन में आधार लिंक करने हेतु अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र व मो० न० किसी भी कार्य दिवस में (10ः00 से 05ः00 बजे तक) कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 37 में जमा करा दें
इटावा/ यूपी: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिनको दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही है, वे लाभार्थी दिव्यांग पेंशन में आधार लिंक करने हेतु अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र व मो० न० किसी भी कार्य दिवस में (10ः00 से 05ः00 बजे तक) कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 37 में जमा करा दें। आधार लिंक न होने पर लाभार्थी की पेंशन रोक दी जायेगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थी होगें।