धान क्रय हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार पंजीयन व क्रय का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के अतिरिक्त जनपद के पंजीकृत कृषकों को एस०एम०एस० के माध्यम से सूचित किया जाना
धान क्रय हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार पंजीयन व क्रय का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के अतिरिक्त जनपद के पंजीकृत कृषकों को एस०एम०एस० के माध्यम से सूचित किया जाना
इटावा / यूपी: जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कृषकों से धान क्रय हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार पंजीयन व क्रय का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के अतिरिक्त जनपद के पंजीकृत कृषकों को एस०एम०एस० के माध्यम से सूचित किया जाना है। उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील की है कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय हेतु आॅनलाइन पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट पर समय से करायें एवं धान का समर्थन मूल्य रु० 2040/ प्रति कु० (काॅमन) व रु० 2060/ प्रति कु० (ग्रेड-ए) का लाभ उठायें।