शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) में तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन
रीवा एमपी: आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का कमिश्नर रीवा संभाग, एवं महाविद्यालयीन संस्थान विकास समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सुचारी ने शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) के प्रांगण से प्रातः 9 बजे शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुक्त एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन पटेल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। तिरंगा यात्रा शिक्षा महाविद्यालय रीवा के प्रांगण से आरंभ हुए जिसमें आयुक्त रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी एवं महाविद्यालय के बीएड, एम.एड. प्रशिक्षणार्थियों ने तिरंगा ध्वज लेकर, विश्वविद्यालय मार्ग से, स्टेडियम, सिरमौर चौराहा होते हुए कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क तक रैली में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष प्राचार्य के उद्बोधन एवं राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गान के साथ यात्रा का समापन हुआ।
राष्ट्र प्रेम जागृत करने वाली इस तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्रीमती गीता पालीवाल, श्री नागेन्द्र सिंह तिवारी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. हरिश्चन्द्र द्विवेदी , श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती अल्पना सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, श्रीमती माया मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, डॉ. दीपा अग्निहोत्री, डॉ.पी.एन. मिश्र एवं श्री राजेश शुक्ल सहित, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा के एमएड एवं बीएड के प्रशिक्षणार्थियों ने महत्त्वपूर्ण योगदान किया।