विकेश कुमार पूर्वे सीतामढ़ी-
15 अगस्त 2022 श्री राधा कृष्ण गोएंका महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम
सीतामढी बिहार: 15 अगस्त 2022 श्री राधा कृष्ण गोएंका महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० डॉ० रेणु ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय पर्व आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों को संबोधित किए। उन्होंने नई शिक्षा पद्धति पर भी प्रकाश डाला और बच्चों से देश का भावी पहरेदार बनने की सलाह दी। मौके पर कुमारी मान्य ने अंग्रेजी में भाषण दिया, प्रज्ञा कुमारी ने “ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर सबको मोहित कर दिया साथ ही एक छोटी सी बच्ची आशिकी राज ने भी गीत गाया और भाषण दिया तथा सज्जाद अंसारी अपनी ओर से देश के प्रति भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर एनएसएस ऑफिस के समक्ष बगीचे में वृक्षारोपण किया गया । इसमें जीवन उपयोगी जैसे नीम, पुष्प गुलाब आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी का मन हर्षोल्लास से भरा हुआ था और जश्न में तहे दिल से भाग लेकर इस अवसर को बहुत ही सफल बनाएं । मौके पर प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को पुरस्कृत किए । इस कार्यक्रम में प्रो० डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ० जगजीवन प्रसाद, प्रो० शशिकांत पांडे, प्रो० वेद प्रकाश द्विवेदी, प्रो० डॉ० सनाउल्लाह, प्रो० कृतिका वर्मा, प्रो० कल्याणी प्रसाद आदि उपस्थित थे। स्वंसेवी विकेश पूर्वे, सज्जाद अंसारी, मुन्ना कुमार, नेहा, दीपेश कुमार, अर्चना कुमारी, किरण, प्रज्ञा, मान्या, अरविंद कुमार, किशोर कुमार शुभम, साजन कुमार, पूजन कुमार, पूजा कुमारी आदि ने कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान दिया ।