सरहदों की रक्षा करने वाले अपने घर में सुरक्षित नहीं : पूर्व सैनिक अनिल
सीतामढ़ी शहर के बसवरिया मुहल्ले में स्थानीय युवा समाजसेवीयों ने सेना में कार्यरत जवान बलिदानी बबलू कुमार के मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रध्दांजलि सभा में उपस्थित पूर्व सैनिक सेवा संघ के अनिल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों 18 अगस्त को शहीद बबलू कुमार जो वैशाली जिला के राघोपुर के रहने वाले हैं,वह हमारे देश के सेवारत सैनिक थे, छुट्टी से वापस ड्यूटी के लिए कंकड़बाग स्थित डेरा से पाटलिपुत्र स्टेशन को जाते समय अपराधियों ने चंदन हीरो शोरूम के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी,हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं,और मिडिया के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन से अपील करते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनको स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। सैनिक पूर्व सैनिक तथा समाज के सभी वर्गों के लोग इस घटना से क्षुब्ध है सरहदों की रक्षा करने वाले अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं यह चिंता का विषय है जिसके हूंकार एवं ललकार से दुश्मन देशों का दिल दहल जाता है वैसे जवानों को अपने गृह जिला एवं राज्य में निर्मम हत्या कर दी जाती है यह चिंता का विषय है सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, मुकेश यादव ने कहा कि बिहार सरकार मृतक परिवार को राज्य सरकार में नौकरि तथा ₹ 5000000 अनुग्रह राशि प्रदान करें,बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करे,पूर्व एवं सेवारत सैनिकों के लिए राज्य सरकार एक अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी करे। वीर सैनिक की हत्या किये जाने को लेकर बिहार के पूर्व सैनिकों एवं आमजन में भारी आक्रोश है सैनिक और उनका परिवार आहत है। मौके पर अवनीश कुमार, संजय प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि सहदेव राय, किशन राय, दीपक, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, शिक्षक मुकेश रजक, वैजू साह, रामजी, श्रवण समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।