केजे शिक्षण संकुल में मनाया ‘आझादी का अमृतमहोत्सव’
पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को प्रतिसाद देते हुए येवलेवाडी स्थित केजे शिक्षण संकुल में ‘आझादी का अमृतमहोत्सव’ उत्साह से मनाया गया. कुल २०० से अधिक छात्र, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी ने मानवी चैन बनाकर ‘७५ वा स्वातंत्र्यदिन’ व ‘इंडिया’ इस आकार को साकार किया. हाथ में तिरंगा लेकर साकार किए यह दृश्य देखने जैसा था.
इस संजय केजे शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष कल्याण जाधव, कार्यकारी संचालक मेजर जनरल (निवृत्त) समीर कल्ला, ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग के प्राचार्य डॉ. अभिजित औटी, केजे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च मैनेजमेंट के प्राचार्य डॉ. सुहास खोत, ट्रिनिटी अकॅडमी ऑफ़ इंजिनियरिंग प्राचार्य डॉ. निलेश उके, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, डॉ. श्रीकांत जोशी, डॉ. प्रीती शर्मा, प्रा. बी. एस. केशव, डॉ. रुपाली ढमढेरे आदि उपस्थित थे.
कल्याण जाधव ने कहा, “देश के उज्वल भविष्य व विकास के लिए सभी ने एक साथ आकर काम करना जरुरी है. बचपन से ही राष्ट्रप्रेम जगाना महत्वपूर्ण है. इसीलिए हमारे शिक्षण संकुल में विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. छात्रों ने इंजीनियरिंग में इनोवेटिव्ह तंत्रज्ञान में अनुसन्धान करना चाहिए. जिससे देश का नाम विश्वस्तर पर जा सके. तिरंगा झंडा अपना अभिमान है, उसकी शान रखना बहुत जरुरी है, ऐसा समीर कल्ला ने बताया.
डॉ. अभिजित औटी ने उपक्रम का संयोजन किया. ऐसे उपक्रम से हमें अपनी राष्ट्रीय एकात्मता देखने को मिलती है, ऐसे उन्होंने कहा. शिवराज शिंदे इस छात्र ने स्वनिर्मित ड्रोन के माध्यम से इस कार्यक्रम बड़ी बखूबी से व्हिडिओ शूटिंग किया.