पूणे

पहला नेशनल टूरिझम शॉर्टफिल्म फेस्टिवल पुणे में २६ व २७ सप्टेंबर को

पहला नेशनल टूरिझम शॉर्टफिल्म फेस्टिवल पुणे में २६ व २७ सप्टेंबर को

पुणे : पर्यटन विभाग, महाराष्ट्र राज्य और परभन्ना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पहले नेशनल टूरिझम शॉर्टफिल्म फेस्टिवल का पुणे में २६ व २७ सप्टेंबर २०२२ को आयोजन किया गया है. पुणे के नेशनल फिल्म आर्काइव्ह में दो दिन यह फेस्टिवल होगा. इसमें शामिल होने की अंतिम तारीख १८ सप्टेम्बर है, ऐसी जानकारी फेस्टिवल के प्रमुख व परभन्ना फाउंडेशन के गणेश चप्पलवार ने दी. इस समय फेस्टिवल के लोगो का अनावरण किया गया.

गणेश चप्पलवार ने कहा, “हर साल २७ सप्टेंबर को परभन्ना फाउंडेशन द्वारा यह नेशनल टूरिझम शॉर्टफिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा. भारत में विविधता में एकता है. पर्यटन में हम समृद्ध है. इसी पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फेस्टिवल महत्वपूर्ण रहेगा. इसी के माध्यम से भारतीय संस्कृती, परंपरा और उत्सव का प्रदर्शन किया जायेगा. जिससे विदेशी पर्यटक भारत में आने में मदद होगी.”

इस फेस्टिवल के ज्यूरी के रूप में ‘एफटीआय’ के पूर्व डीन अमित त्यागी, डॉक्यूमेंटरी प्रोडूसर आदित्य शेट, सिनेअभ्यासक मोनिया अचारी (जर्मनी), लेखक व निर्देशक अक्षय इंडीकर, प्रा. वैशाली केंदळे, जुनेद इमाम, प्रोड्यूसर अमर देवकर, संजय दानाईत काम करेंगे. पर्यटन क्षेत्र में लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवार्ड, बेस्ट शॉर्टफिल्म, बेस्ट डॉक्यूमेंटरी, बेस्ट फोटोग्राफी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ज्यूरी अवार्ड दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए ९७३०४६४३२९ इस नंबर पर संपर्क करे, यह अपील चप्पलवार ने की है.

पर्यटन विभाग की उपसंचालक सुप्रिया करमरकर, सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के संज्ञापन व वृत्तपत्रविद्या विभाग की प्रमुख डॉ. उज्ज्वला बर्वे, माध्यम व संज्ञापन विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. विश्राम ढोले, सिम्बायोसिस विद्यापीठ के प्रोफ़ेसर राजीव घोडे, महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडळ के विभागीय व्यवस्थापक दीपक हरणे, सल्लागार सचिन इटकर, यशदा के प्रशासकीय अधिकारी डॉ. बबन जोगदंड आदी इस फेस्टिवल के लिए मार्गदर्शन एवं सहकार्य कर रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button