इटावाहादसा

28 वर्षीय युवक रास्ते लापता, जसवन्तनगर थाना से नही हुई सुनवाई तो सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की शिकायत,

28 वर्षीय युवक रास्ते लापता, जसवन्तनगर थाना से नही हुई सुनवाई तो सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की शिकायत,

जब शिकायत चेक किया तो पता चला मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश पुलिस अधीक्षक इटावा को आया मगर शिकायत लंबित …
इस वारे जानकारी विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल कार्यालय को प्राप्त हुई तो , पुलिस अधीक्षक इटावा को मैसेज के जरिए स्क्रीन शॉट कापी लगाकर जबाव मांगा… तो आनन फनन में
गुमशुदा की थाना जसवन्तनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई ,उसकी जानकारी प्रार्थनी को दी

इटावा /यूपी शिवराज सिंह राजपूत): प्रार्थिनी करीब एक माह से अपने मायके ग्राम कुडाखर थाना जसवंतनगर जिला इटावा में रह रही थी । प्रार्थिनी के पति संतोष कुमार उर्फ अंकुल पुत्र श्री रामरतन प्रजापति निवासी ग्राम काधरपुर थाना चित्राहाट जिला आगरा दिनांक 05.08 . 2022 को प्रार्थिनी के मायके मिलने आये थे और प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी के घर तीन दिन रुकने के बाद दिनांक 09.08.2022 को समय करीब दिन के 11 बजकर 30 मिनट को प्रार्थिनी के मायके से अपने घर जाने के लिये कहकर निकले थे जिस पर प्रार्थिनी के भाई अनिल कुमार अपने जीजा संतोष कुमार को जसवन्तनगर छोड़ने के लिये गये थे और उसके वाद जीजा संतोष कुमार ने अनिल कुमार से कहा , कि आप घर निकल जाओ में गाड़ी आ जाने के बाद गाडी में बैठकर निकल जाऊँगा । और उनको जसवन्तनगर में छोड़कर अपने घर कुडाखर चला आया। उसके वाद प्रार्थनी राधा ने अपने ससुराल को फोन किया तो पता चला संतोष कुमार घर पर नहीं पहुंचा है तब प्रार्थिनी द्वारा अपने भाई अनिल कुमार को अपनी ससुराल भेजा तो अपने भाई द्वारा गाँव जाकर जानकारी की गयी तो पता चला कि संतोष कुमार घर पर नहीं आये हैं जिसकी जानकारी प्रार्थिनी के भाई द्वारा प्रार्थिनी को दी गयी जिस पर प्रार्थिनी दिनांक 10.08.2022 को थाना जसवंतनगर में सूचना दी गयी जिस पर थानाध्यक्ष
द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी प्रार्थिनी की बहिन रूबी ने दिनांक 11.08.2022 की समय सुबह 5:00 बजे कॉल की तो उक्त फोन पर कॉल जा रही थी तथा इसके बाद भी पूरे दिन कॉल लगती रही मगर फोन नहीं उठा । इसके अलावा प्रार्थिनी की बहिन रूबी ने उक्त मोबाइल नम्बर पर वाट्सअप के जरिये मैसिज भेजा कि शिवा की तबियत खराब है । रूबी द्वारा भेजे गये उक्त मेसिज को भी देखा गया जिसकी प्रिन्टआउट कापी प्रार्थिनी के पास मौजूद है प्रार्थिनी के पति का मो 0 न0-9998148634 को सर्वलान्स पर लगाया जाकर उनका पता लगाया जाना अति आवश्यक है । प्रार्थना है कि प्रार्थिनी के पति की गुमशुदगी दर्ज कर उनके मो ० न०- 9998148634 को सर्वलान्स पर लगाया जाकर प्रार्थिनी के पति का पता लगाये जाने की कृपा करे ।
जब कोई कार्यवाही नहीं हुई दिखा तो प्राथनी के पिता मुन्नालाल प्रजाति ने इसकी जानकारी विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल के कार्यालय को दी ।तब देरी न करते हुए एसपी कार्यालय से सीधा मैसेज के जरिए पुलिस अधीक्षक इटावा के मोबाइल नंबर पर संदर्भ संख्या के साथ व स्क्रीन शॉट कापी लगाकर जबाव मांगा तो आनन फनन में गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाना जसवन्तनगर दर्ज की गई ,उसकी जानकारी प्रार्थनी को दी गई।

इसकी जांच कसवा इंचार्ज कर रहे हैं।थाना से लोकेशन चेक कर वताया गया , मौजूदा लोकेशन शिमला वता रहा है। अब जैसे जैसे लोकेशन के आधार गुमशुदा की तलाश की जायेगी।गुमशुदा के वारे में जानकारी देने के लिए संतोष कुमार का हुलिया , पहचान व पहनावा नाम- संतोष कुमार पिता का नाम- रामरतन प्रतापति निवासी ग्राम काँधनपुरा थाना चित्राहाट जिला आगरा । मो ० नं०-9998148634 रंग- गेहुआ , कद -6 फीट दिमागी स्थिति सामान्य पहचान- गाल पर हल्का चोट का निशान व कंधे पर चोट का हल्का निशान , पैन्ट व शर्ट पहने हैं , हाथ में एच ० एम ० टी ० की घड़ी पहने हैं , चाँदी की कछुआ छाप अंगूठी पहने हुए है।रामनिवास ग्राम कुडाखर संपर्क मो ० न:9316143324 पर जानकारी देने की कृपा करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button