शंखनाद ब्यूरो बांका
देर शाम सीमावर्ती थाना क्षेत्र पंजवारा के थानाध्यक्ष मुरलीधर साह के नेतृत्व में एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध विदेशी नकली शराब को बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर वाली टैम्पू के सीलिंग में बने तहखाने से कुल 120 लीटर शराब बरामद हुई जिसमें 308 बोतल इम्पीरियल ब्लू 375 मिली और रॉयल स्टैग की 375 मिली वाली 12 बोतल जब्त हुआ ।इससे दो दिन पूर्व भी थाने के पु.अ. नि अरविंद सिंह द्वारा इसी ब्राण्ड की 335 बोतल शराब जब्त की गई थी ।जिसके नकली होने के संदेह के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी ।विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से शराब माफिया बिहार में नकली शराब की तस्करी कर रहे हैं ।नववर्ष को लेकर शराब की अधिक मांग होने के कारण जहरीले शराब की डिमांड बढ़ गयी है ।जिसका निर्माण गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में होने के आशंका जतायी जा रही है ।हलांकि पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।जल्द ही इस रैकेट में संलिप्त लोगों का उद्भेदन होने के भी आसार हैं ।गिरफ्तार रौनक राज और आदर्श कुमार भगलपुर के बूढ़ानाथ और चुनिहारी टोला क्रमशः के निवासी बताये जाते हैं । साथ ही टैम्पू चालक भी भागलपुर का ही रहने वाला बताया जाता है ।पुलिस द्वारा चलाये गए इस गुप्त रेड अभियान में प्र.पु.अ.नि पवन कुमार,सत्यजीत कुमार ने अहम भूमिका निभायी ।