सीतामढ़ी

निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण कार्य मे तेजी लाने के निमित अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की

सीतामढी बिहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण कार्य मे तेजी लाने के निमित अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार डेटा संग्रहण कार्य में तेजी लाने हेतु लगातार अभियान चलाना सुनिश्चित की जाय।

जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 25,18141 के विरुद्ध 370213 सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रपत्र 6 B का का कलेक्शन कर लिया गया है। निर्देश दिया गया है कि उक्त कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिले में आधार डाटा संग्रहण के कार्य की गति अपेक्षित रूप से एवं राज्य के औसत दर से कम है जो खेद जनक है।उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत इस कार्य का सतत अनुश्रवण करते हुए इसमें तेजी लाना सुनिश्चित करें। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा की धीमी प्रगति पर संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जा सकती है।

28 अगस्त 2022 को जिले में आधार डाटा संग्रहण को लेकर विशेष कैंप का किया जाएगा आयोजन

इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण हेतु 28 अगस्त 2022 को 10:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराहन पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित तिथि को सभी मतदान केंद्र स्तर अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर GARUDA ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य करेंगे।
सभी ई आर ओ और ए ई आर ओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत 28 अगस्त को आयोजित आधार डाटा संग्रहण कार्य अभियान का सतत अनुश्रवण करेंगे
*लापरवाही पर सम्बन्धित बीएलओ पर की जाएगी कार्रवाई*
उक्त अभियान के कार्य प्रगति का अनुश्रवण हेतु संबंधित ईआरओ/ईआरओ द्वारा प्रति 10 मतदान केंद्र पर एक पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया जाएगा। सभी ईआरओ/ईआरओ को निर्देशित किया गया है कि 28 अगस्त को अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निर्वाचकों के आधार डेटा संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने मतदान केंद्र क्षेत्र से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। 29 अगस्त को 11:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सीतामढ़ी में आधार संग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार ,अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर -पुपरी-बेलसंड डीसीएलआर सदर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button