राजस्थान

धौलपुर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती धूमधाम से संपन्न

धौलपुर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती धूमधाम से संपन्न

धौलपुर /राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती भगवान देवनारायण मंदिर, ऊंचा हाथ वाला बाबा का मंदिर, धौलपुर में एड. जन्डेल सिंह गुर्जर समाज सेवी की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यहां इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष पंकज नेकाडी ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह गुर्जर खिडौरा वी.डी.ओ., विशिष्ट अतिथि दयाराम गुर्जर यूडीसी तहसील बानसूर अलवर ,ओम प्रकाश गुर्जर यूडीसी एसडीएम बानसूर अलवर, कश्मीर सिंह गुर्जर समाज सेवक बानसूर अलवर, मदनलाल गुर्जर सरपंच बानसूर अलवर, बृजवासी गुर्जर अध्यापक खिडौरा रहे।
यहां राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर ने बताया कि चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान का जन्म विक्रमी संवत 873 (816 ईसवी) भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को हुआ, इसी कारण इस दिन सभी गुर्जर समाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती को पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ अन्य देशों में रहने वाले गुर्जर भी बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान बहुत ही बड़े प्रतापी, बलवान, न्यायप्रिय, धर्मरक्षक, राष्ट्ररक्षक, कलाप्रेमी, शिवभक्त थे, उनका साम्राज्य मुल्तान से पश्चिमी बंगाल और कश्मीर से कन्याकुमारी तक था तथा इन्होंने अपने शासनकाल में भारत वर्ष की रक्षा हितार्थ अरब आक्रमणकारियों को देश में घुसने नहीं दिया।


यहां अवधेश पूर्व पार्षद व राजवीर घुरैया ने कहा कि जब तक बालक बालिकाओं की शिक्षा पर जोर नहीं दिया जाएगा तब तक समाज का विकास नहीं होगा तथा एसवीर पोसवाल व शैलेंद्र पोसवाल ने कहा कि गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है इसीलिए वर्तमान में गुर्जर समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा तभी उन्हें गौरवपूर्ण समाज बनेगा ।

इस अवसर पर यहां राजवीर घुरैया घेड, दीपा गुर्जर, कैलाश घुरैया, जंडेलसिंह गुर्जर ,दयाराम, गंगाराम गुर्जर ,पंकज नेकाडी एसवीर पोषवाल, शैलेंद्र पोषवाल, अवधेश पार्षद, बृजवासी, देवेंद्र सिंह, मदनलाल, कश्मीर सिंह, ओमप्रकाश, राकेश ,रतनसिंह, सोनू ,विवेक, मुकेश, पवन, किशन, कमलसिंह, भूरा, जगदीश, सुरेंद्र, दिनेश, कृष्णा, गजेन्द्र, गोपाल आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button