अथर्व हाॅस्पिटल मे गणपति की प्राण-प्रतिष्ठा -डाॅ.संदीप अगरवाल
पुणे: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अथर्व हाॅस्पिटल शिवाजी नगर पुणे में आज अपने स्टाफ के साथ गणपति बप्पा मोरया की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित की स्थापना के समय पाइल्स सर्जन डॉ संदीप अगरवाल व दत्त चिकित्सक डॉ स्निग्धा अगरवाल ने गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया की पूजा अर्चना करते समय बताया कि हम हर वर्ष अपने हाॅस्पिटल में विधी विधान से गणपति बप्पा की प्रतिमा को बैठाते हैं।
डाॅ.संदीप अगरवाल ने कहा है कि गणेश उत्सव शुरू, हो गया है। गणपति की स्थापना की पूरी विधि, मुहूर्त और नियम
Ganesh Chaturthi 2022 इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जा रही है। गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और इसकी समाप्ति 9 सितंबर को होगी। 9 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा। पूरे देश में क्या घर घर गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया का जयघोष सुनाई देगा।
उस समय डाॅ.स्नेहा सुतार , अंकिता मोहिते,सपना होलकर,
कुंन्ती देवलकर,अश्वनी चव्हाण,
कल्पना सोनवणे,अनिल सोनवणे आदि स्टाफ और गणपति बप्पा के आगमन पर हमारे मरीज भी शामिल थे।