पूणे

कोकण कन्या’ के परफॉर्मेंस को पुणेकरों ने नवाजा

कोकण कन्या’ के परफॉर्मेंस को पुणेकरों ने नवाजा

पुणे : पुराने हिंदी-मराठी, भावगीत के बहारदार गायन से किया परफॉर्मेंस को पुणेकर रसिको ने नवाजा. प्रसिद्ध कोकण कन्या बँड के कलाकारों ने अपने जोशपूर्ण और बहारदार गायन से श्रोताओ का दिल जित लिया. वाघोली स्थित जीएच रायसोनी इंजिनिअरिंग अँड मॅनेजमेंट द्वारा आयोजित कोकण कन्या बँड के संगीत मैफल का हाल ही में सातारा रोडस्थित अण्णाभाऊ साठे सभागृह में आयोजन हुआ.

‘आज जाने की जिद ना करो’, ‘लग जा गले,’ जैसे पुराने गाने, ‘ओ राधा तेरी चुनरी’, ‘दिल धडकाये सिटी बजाए’ जैसे नई पीढ़ी को बहाने वाले गानों को परफॉर्म किया गया. कोकण कन्या बँन्ड में केवल लड़किया समाविष्ट है. जिसमें अरुंधती तेंडुलकर, रसिका बोरकर, स्नेहा आखरे, आरती सत्यपाल, दुहिता कुंकवलेकर, निकिता घाटे सहभाग है. संगीतकार रविराज कोलथकर ने काव्य किरनो से मैफल को सजाया. छत्रपती शिवाजी महाराज के जयघोष से कार्यक्रम की समाप्ति हुई.

‘रायसोनी’ ग्रुप के चेअरमन सुनील रायसोनी, प्राचार्य डॉ. आर. डी. खराडकर, उपप्राचार्य डॉ. वैभव हेंद्रे, अधिष्ठाता डॉ. दिनकर यादव सहित सभी विभागप्रमुख और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे. डॉ. वैभव हेंद्रे, डॉ. नागनाथ हुले, डॉ. सुरेश धारणे, किरण कोरडे, प्रथमेश केसकर ने कलाकारों का सम्मान किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button