सुप्रा एसएई इंडिया’ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ‘पीव्हीजी’ के
टीम को मिला देश में तिसरा, महाराष्ट्र में पहला प्राइज
पुणे : सोसायटी फॉर ऑटोमोटिव्ह इंजिनिअर्स (एसएई) आयोजित ‘सुप्रा एसएई इंडिया-२०२२’ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुणे विद्यार्थी गृह के कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी & जीके पाटे (वाणी) इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट के ‘मॅव्हेरिक’ टीम को देश में तिसरा और महाराष्ट्र में पहला प्राइज मिला. इस टीम ने प्रतियोगिता में कुल पाच प्राइज प्राप्त किए. हाल ही में यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के पिथमपूर में आयोजित की गई थी. पुरे भारत से लगभग ५२ टीमें इसमें शामिल हुई थी.
इस इंजिनिअरिंग डिझाईन प्रतियोगिता में ‘पीव्हीजी’ के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के २९ छात्रों के टीम ने हिस्सा लिया था. जिसमे रेसिंग कार डिझाईनिंग, डेव्हलपमेंट, मॅन्युफॅक्चरिंग, असेम्ब्ली अँड टेस्टिंग कॉम्पिटिशन आदि प्रकार में उल्लेखनीय काम किया. इस प्रतियोगिता में प्राइज मिलनेवाला यह महाराष्ट्र का एकमेव टीम है. सभी पार्टिसिपेंट्स को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह और रोख रक्कम के रूप में प्राइज दिया गया. सभी सफल छात्र और उन्हें मार्गदर्शन करनेवाले टीचर्स का पुणे विद्यार्थी गृह के कार्याध्यक्ष सुनील रेडेकर, कार्यवाह प्रा. राजेंद्र कांबळे, संचालक प्रा. राजेंद्र कडुसकर और प्राचार्य मनोज तारांबळे ने अभिनन्दन किया।
युवा इंजिनिअर्स को विकसित करने के साथ उन्हें अनुभव, इंजीनियरिंग व शिक्षा देने का उद्देश इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे है. इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और टीम वर्क विकसित होने में यह प्रतियोगिता मददगार सभीत होती है.