बांका से अश्वनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :
अमरपुर, बाराहाट व रजौन प्रखंड में घटी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं !
मृतक करीब 50 वर्षीय जेसीबी चालक पिपरा गांव का है रहने वाला !
बाँका जिला के विभिन्न सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 महिला सहित कुल 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज संबंधित पीएससी में कराए जाने के बाद कई जख्मियों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूगंज इंगलिश मोड मार्ग में बाजा मोड़ के समीप एक जेसीबी के उलट जाने से इसके नीचे दबकर रामजी यादव नामक करीब 50 वर्षीय जेसीबी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक पिपरा गांव का रहने वाला था। दूसरी घटना बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर कैतपुरा गांव के समीप घटी। इस दुर्घटना में दो ऑटो रिक्शा के आमने सामने टकरा जाने से आधे दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में दो महिला और एक बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में एक ऑटो का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य घटना में इंग्लिश मोड़ शंभूगंज सड़क मार्ग पर कुमार पुर गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से बिट्टू कुमार नामक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव का रहने वाला है। इधर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई। इस दुर्घटना में रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर निवासी स्वर्गीय देवेंद्र हरिजन की पत्नी शबरी देवी के अलावे नंदू चक निवासी रुक्मणी खातून एवं आमना खातून जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों सहित पुलिस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।