एग्रीकल्चरसीतामढ़ी

सीतामढी़ धनकौल निवास में किसान एवं जवान के बैठक का आयोजन किया गया

सीतामढी़ धनकौल निवास में किसान एवं जवान के बैठक का आयोजन किया गया

सीतामढी़ धनकौल निवास में किसान एवं जवान के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्याप्त भौतिकता की चकाचौंध में, संसकृति पर कथित प्रगतिशीलता के अनवरत निर्मम प्रहार, नैतिकता के अहर्निश क्षरण और विद्रूपीय उपहास के मुख्य कारक “जैसा अन्न ( फल, दूध, सब्जी सहित), वैसा मन ” को पहचान; कृषि एवं कृषकों के निमित्त- गुणवत्ता युक्त उत्पादन के साथ सम्मान और समृद्धि की अधिप्राप्ति के उद्देश्य से अवकाश प्राप्त फौजी जवान एवं किसानों के परस्पर सहकार से कर्तव्यरती ” जय जवान जय किसान सहकार” समूह को स्थापित करने के लिए सेवानिवृत्त जवान तथा किसानों को साथ मिलकर खुद को मजबूत करने संबंधित योजना कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन पर गम्भीरता से विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य और खुला बाजार मिले तथा आमजनों को शुद्ध और स्वदेशी सामान उपलब्ध हो पाए जिले के उत्पादन को अन्य राज्य एवं देश विदेश में सुगमता से पहुंचाया जा सके इसको लेकर विचार मंथन किया गया। सैनिकों के तरफ से कर्नल बजरंग बिहारी सिंह एवं किसान पक्ष से जाने माने सफल किसान गोपाल प्रसाद शाही अपना पक्ष रख रहे थे। तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में कौशल विकास केंद्र सागर इन्फोटेक सीतामढी़ के संचालक सागर तथा अर्चना इस कार्य में अपनी सम्बंधित भूमिका के लिए उत्सुक देखें गए। बैठक का संचालन कर रहे जिले के सुप्रसिद्ध किसान आलोक कुमार ने उत्पादन एवं बेचने को खुला बाजार में आ रही बाधाओं एवं उसके निराकरण पर प्रकाश डाला। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया परिचर्चा उपरांत प्राप्त निष्कर्ष एवं निर्णय के क्रम में प्राप्त अनुभूत मनोभाव उपस्थित कृषि कार्य से इतर के बंधु बड़े हीं उत्साहित भाव से अपने तकनीकी ज्ञान आई टी, यंत्र, परिवहन, पैकेजिंग, कुशल श्रमिक संकलन, विपणन के लिए सहर्ष योगदान देने की स्वीकृति दी। दशहरा पूर्व जिला मुख्यालय सीतामढ़ी में सर्वप्रथम एक विक्रय केन्द्र की स्थापना हेतु जिलाधिकारी से आवंटन प्राप्त करने हेतु अतिशीघ्र समूह का एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा।ब्यापक स्वरूप में एक सोसाइटी के गठन हेतु उसका बाईलाँज सहित अन्य पूरा प्रपत्र के साथ आवश्यक प्रमुख विंदुओं को अवगत कराने के पश्चात इसे पंजीकृत कराने हेतु आगे की कार्यवाही की सबों ने स्वीकृति दी, सभी उपस्थित सदस्य अपने गाँव में प्राकृतिक स्वरूप में पाँच कृषकों को सहभागी बनाने की स्वीकृति दी। मुकुल कुमार सिंह, सुधीर शाही व समाज में कृषि से जुड़े अन्य विशेषज्ञ, अधिकारी भी इस कार्य में अपनी बहुमुल्य भूमिका व योगदान देने के लिए तत्पर दिखे। मशरूम गर्ल के नाम से विख्यात महिला किसान अनुपमा झा ने उक्त बैठक में आनलाईन भाग लिया और अपनी सहमति जाहिर की, मौके पर मुजफ्फरपुर से पूर्व नौसैनिक कुमार मदन एवं सीतामढ़ी से कर्नल विनय कुमार चौधरी व उनकी धर्मपत्नी सुधा चौधरी, सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद, सुबेदार मेजर रामबाबू महतो, रामचंद्र सिंह, सुरेश कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button