श्री सिद्धेश्वर तरुण मंडल में गणपति की प्राण-प्रतिष्ठा-
देवेन्द्र सिंह संवाददाता की रिपोर्ट-
पुणे: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बडी धूमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह
श्री सिद्धेश्वर तरूण मंडल के अध्यक्ष ॠतिक वाराणी और रवि माडेकर , संदिप कांबले , प्रशांत भिगारें,उमेश धनगर वळाप्पा भिंगारे , उत्तम कांबले और मंडल के समस्त कार्यकताओं के साथ पुलिस चौकी ताडीवाला रोड पर अपने मंडल के यहां 10 दिन के लिए गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया है। इस मौके स्थानीय लोगों भी शामिल हुए