इटावा

4,00,000.00 ( चार लाख रू ) अनुग्रह अनुदान दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही

4,00,000.00 ( चार लाख रू ) अनुग्रह अनुदान दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही

इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि जनपद इटावा में लगातार हुई अतिवृष्टि के कारण जनपद इटावा में तहसील सदर इटावा के अन्तर्गत ग्राम चन्द्रपुरा में 04 जनहानि – सिंकू उम्र 10 वर्ष , अभि उम्र 08 वर्ष , रवि उम्र , 06 वर्ष , आरती उम्र , 04 वर्ष पुत्रगण स्व ० अवनीश उर्फ कल्लू , मोहल्ला घटिया अजमत अली / मेवाती टोला इटावा में अब्दू उम्र 03 वर्ष , आलिया उम्र 05 माह , सुभाना पुत्री चोंद , ग्राम बंगला अंदावा तहसील चकरनगर जनपद इटावा में जबर सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र कल्लू एवं ग्राम कृपालपुरा मौजा बिरारी तहसील भरथना जनपद इटावा में रामसनेही उम्र 65 वर्ष , रेशमा उम्र 60 वर्ष पत्नी रामसनेही हुई है । प्रत्येक मृतक को 4,00,000.00 ( चार लाख रू ) अनुग्रह अनुदान दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है तथा प्रत्येक परिवार को मान ० मुख्य मंत्री आवास दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है । उक्त के अतिरिक्त लल्ला उम्र 02 वर्ष पुत्र स्व ० अवनीश उर्फ कल्लू व श्रीमती शारदा देवी पत्नी विश्राम सिंह उम्र लगभग 80 वर्ष ग्राम चंद्रपुरा तहसील सदर जनपद इटावा , चाँद उम्र 26 वर्ष पुत्र आरिफ निवासी घटिया अजमत अली , कदारी उम्र 26 वर्ष पुत्र शरीफ , निवासी घटिया अजमत अली / मेवाती टोला इटावा एवं हनीफ खां , उम्र 35 वर्ष , पुत्र हामिद खां , शबनम उम्र 30 वर्ष पत्नी हनीफ खां , शाबिर उम्र 10 वर्ष पुत्र हनीफ निवासीगण किल्ली सुल्तानपुर बसरेहर , तहसील व जनपद इटावा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button