जागतिक हृदय दिन के उपलक्ष में ह्रदय रोग निदान व उपचार शिबिर का आयोजन
पुणे :- हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रेसर रहनेवाले ओम हॉस्पिटल, भोसरी ने सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत जागतिक हृदय दिन के उपलक्ष में ह्रदय निदान व उपचार शिबिर का आयोजन 17 अक्तूबर तक किया है।
ओम हॉस्पिटल के डॉ . सुनील अग्रवाल पुणे शहर के वरिष्ठ एवं जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ है, जो अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की फेलोशिप से भी सम्मानित है। उन्होंने इस शिबिर संंधी जानकारी देते हुए कहा की, आज बिजी लाइफस्टाइल, तनावपूर्ण जीवन और जंगफूड के कारण हार्ट के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हृदय बीमारी के खर्चे भी काफी होते हैं, जिसके चलते कई लोग इसे अनदेखा कर उपचार नही करते। इसी को ध्यान में रखते हुए भोसरी स्थित ओम अस्पताल ने 29 सितंबर के जागतिक हृदय दिन पर हृदय रोग संबंधी जांच मुफ्त एवं उपचार किफायती दरों में उपलब्ध करवाने के लिए 17 अक्टूबर तक शिबिर आयोजित किया है। इस शिबिर में महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना के तहत पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को ईसीजी, स्ट्रेस टेस्ट, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी सहित हृदय की नि:शुल्क जांच की जाएगी. वही अन्य अस्ताल के मुकाबले किफयती यानी एंजियोग्राफी सिर्फ रु. 5000 मे, सिंगल स्टेट एनजीओ प्लास्टी केवल रुपए 75000 एवं मेडिक्लेम केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजना अंतर्गत मुफ्त एनजीओप्लास्टी उपचार किए जरएगें। ओम अस्पताल में आधुनिक तंत्रज्ञान से सुसज्जीत कॅथलॅब में तज्ञ डॉक्टरों व्दारा शस्तक्रिया एवं औषधोपचार किया जात है। इस शिबिर का लाभ पुणे, पिंपरी- चिंचवड, देहू ,आलंदी ,पुणे जिले के लोग उठाएं ऐसा आवाहन डॉ सुनील अग्रवाल ने किया है।